लेटेस्ट न्यूज़

EP136-The Big Crime Story : देवर को भाभी मारती थी ताना..गुस्साए देवर ने हिलाकर रख दिया पूरा यूपी!

यूपी तक

EP136-The Big Crime Story : देवर को भाभी मारती थी ताना..गुस्साए देवर ने हिलाकर रख दिया पूरा यूपी!

ADVERTISEMENT

social share

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के सेमरा में 2 दिन पहले हुई महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या का 24 घंटे में खुलासा करते हुए बस्ती पुलिस ने दावा किया है कि उसके ही रिश्तेदार ने गाली और थाने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को सरसों के खेत में छुपा दिया था। बस्ती एसपी गोपालकृष्ण चौधरी है इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाला मृत महिला का देवर था जो अपनी भाभी के तानों और गाली से काफी तंग आ चुका था जिसके बाद उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।