दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग में झुलसे लोगों ने बयां किया दर्दनाक मंजर, देखें रिपोर्ट

महेश जायसवाल

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi News) जिले में रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi News) जिले में रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत हुई है. दादी और उसके दो नातियों की मौत इस हादसे में हुई है.

ADVERTISEMENT

दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग में झुलसे लोगों ने यूपी तक से पूरी घटना का दिल दहलाने वाला मंजर बयां किया. भदोही के ट्रामा सेंटर में भर्ती युवती से यूपी तक के संवादाता महेश जायसवाल ने बातचीत की तो युवती ने पूरे भयावह मंजर के बारे में बताते हुए हुए रोने लगी.

अलका चौबे अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ दुर्गा पूजा देखने आई थी. उसने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर एक झांकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही थी और इसी दौरान पूरे पंडाल में भीषण आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहां लोगों को अपना जान बचाना भारी पड़ रहा था.

वहीं पुरुषोत्तमपुर गांव की रहने वाली जय देवी अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात गई हुई थी. उसी दौरान पंडाल में आग लग गई. इस हादसे में जय देवी और उसके दो नातियों की मौत हो गई है. पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग मृतकों के परिजनों के घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे हैं.

जय देवी के पति ने बताया कि उनकी पत्नी के साथ उनकी तीन बहू , नाती और नातिन दुर्गा पूजा पंडाल में गई थी. उन्होंने बताया कि पत्नी और एक नाती की मौत अस्पताल में हुई है, जबकि एक नाती की मौत घर पर आज सुबह हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग के मामले में एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पंडाल के अंदर विद्युत वायरिंग नियमों की अनदेखी कर की गई थी, जिस मटेरियल से पंडाल का निर्माण किया गया था, वह मटेरियल भी आग पकड़ने वाला था. एसआईटी की जांच में पता लगा है कि हैलोजन की तपिश से आग लगी थी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में दुर्गा पूजा आयोजक समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. समिति के अध्यक्ष बच्चा यादव समेत कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, डीएम गौरांग राठी ने बताया कि 2 महिलाएं और 3 बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है.

ADVERTISEMENT

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

भदोही में दुखद हादसा! दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से 5 लोगों की मौत, 64 घायल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT