लेटेस्ट न्यूज़

Atiq Ahmed : पुलिस के हाथ लगा अतीक का पोस्टर..जिसमें लिखा है कुछ ऐसा कि उड़ जाएंगे होश!

यूपी तक

Atiq Ahmed : पुलिस के हाथ लगा अतीक का पोस्टर..जिसमें लिखा है कुछ ऐसा कि उड़ जाएंगे होश!

ADVERTISEMENT

social share

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे लगता है आज भी रात काली के बाद सवेरा होने का इंतजार कर रहे है..हम यूं ही नहीं ये बात कह रहे हैं..दरअसल पुलिस ने रिमांड की अर्जी दाखिल की थी जो बीते मंगलवार को स्वीकार हो गई पुलिस ने पांचों आरोपियों को 6 घण्टो की रिमांड मिल गई। पुलिस ने पांचों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस को कई जानकारियां मिली। इन पांचों अभियुक्तों की निशानदेही पर चकिया के टूटे हुए दफ्तर से एक रजिस्टर व दो आईफोन फोन के साथ दो आधार कार्ड बरामद हुए थे। आधार कार्ड अली के नाम पर बना हुआ था इस रजिस्टर के अंदर जब पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो पुलिस को रजिस्टर के अंदर एक पन्ना मिला है . जिसपर अतीक अहमद उर्फ पहलवान की तस्वीर बनी हुई है और उस पर लिखा हुआ है ‘रात कितनी भी काली हो सवेरा जरूर होता है’