असद एनकाउंटर: फफक कर रो पड़ा अतीक और कहा- बेटे को कंधा देने दो!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad : बेटे के एनकाउंटर के बादफफक- फफक कर रो पड़ा अतीक और कहा- बेटे को कंधा देने दो!

social share
google news

Asad encounter: कहते हैं दुनिया में सबसे भारी होता है अपने जवान बेटे की लाश को कंधा देना. जिस बेटे असद को अतीक अहमद शेर कह कर बुलाता था आज उसी बेटे के एक झलक को वो तरस रहा है. कोर्ट में पेशी के दौरान खबर आई कि अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का UPSTF ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया. खबर सुनते ही अतीक जमीन पर बैठ गया और उसकी आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी.

ADVERTISEMENT

उधर, कोर्ट ने अतीक़ को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. जब अतीक को कोर्ट से बाहर निकाला जा रहा था, तो अतीक ने अपने भाई अशरफ से कहा कि ये सब मेरी वजह से हुआ, कभी सोचा भी नही था कि ये दिन देखना पड़ेगा. सूत्रों की मानें तो अतीक ने अपने भाई अशरफ को रोते हुए कहा है कि अब तुम्हें ही परिवार का खयाल रखना है. जो कुछ भी हुआ वो मेरी वजह से हुआ है. बेटे की खबर सुनते ही अतीक टूट गया है, उसने गुहार लगाया है कि कम से कम बेटे की आखिरी विदाई में उसे शामिल होने दिया जाए. वो अपने बेटे को मिट्टी देकर विदा करना चाहता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT