‘होली पर BJP का फ्री सिलेंडर तो घर पर आ ही गया होगा’, अमित शाह के बयान पर लोग ले रहे चुटकी
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने औरैया के दिबियापुर में 15 फरवरी को चुनावी जनसभा…
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने औरैया के दिबियापुर में 15 फरवरी को चुनावी जनसभा…
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने औरैया के दिबियापुर में 15 फरवरी को चुनावी जनसभा के दौरान कहा था कि एसपी-बीएसपी ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाई, किसी गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा..अब हमने तय किया है कि होली और दीपावली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का काम करेंगे.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा था कि होली 20 मार्च को है…हालांकि 18 (मार्च) को थी और 10 को मतगणना, 10 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवांए और 20 तारीख तक आपके घर फ्री गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा.
अब राजनीतिक पार्टियों के नेता से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक अमित शाह के इस बयान पर सवाल उठा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा, “भाइयों/बहनो प्रणाम सोचा याद दिला दूँ कल होली है. भाजपा का मुफ़्त सिलेंडर तो घर पर आ ही गया होगा?”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भाइयों/बहनो प्रणाम सोचा याद दिला दूँ कल होली है।
भाजपा का मुफ़्त सिलेंडर तो घर पर आ ही गया होगा?#HappyHoली pic.twitter.com/KbNtJzGgvM— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 17, 2022
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला लिखते हैं, “भाजपाई जीत के साथ मोदी जी के “महंगे दिन” वापस आ गए हैं. भाजपा को जीत का आराम मिलते ही फ़िर महंगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया है. यूपी में अमित शाह जी ने कहा था कि चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ. मुफ़्त तो दिए नहीं ,अब महंगे दे रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
भाजपाई जीत के साथ मोदी जी के “महंगे दिन” वापस आ गए हैं।
भाजपा को जीत का आराम मिलते ही फ़िर महंगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया है।
यूपी में अमित शाह जी ने कहा था कि चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ।
मुफ़्त तो दिए नहीं ,अब महंगे दे रहे हैं।#LPGPriceHike pic.twitter.com/3GuTtVvr8Q
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2022
राजनीतिक पार्टियों के लोगों के अलावा आम जनता भी अमित शाह के इस बयान पर सवाल उठा रही है.
सोशल मीडिया पर लगातार जो कॉमेंट या पोस्ट हमने देखा उसमें लोग लिखते नजर आए…Amit Shah ji batayen ki free gas cylinder jo holi तक मिलना था कब तक मिलेगा? तो कुछ लिखते दिखे कि अमित शाह घुम-घुमकर फ्रि सिलेंडर की बात कर रहे हैं. वहीं मोदी जी ने गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपया बढ़ाकर जनता को अलग ही तोहफा दे दिया है…तो वहीं कुछ लिखते दिखे… Amit Shah ji, mujhe ab free wala cylinder dey do. Please gas bhi honi chahiye usme.
बता दें कि इस बार बीजेपी ने अपना जो मेनिफस्टो जारी किया था उसमें पेज नंबर 6 पर एक पॉइंट ये भी लिखा था कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त LPG सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
अब सवाल ये उठता है की आखिर सरकार इसपर क्या कहती है, क्या सिलेंडर मिलेगा? और अगर मिलेगा तो कब तक मिलेगा?
हालांकि अभी तक तो सरकार की तरफ जवाब नहीं आया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि अब जब नई सरकार का कामकाज स्टार्ट होगा तब शुरुआती फैसलों में इस पर निणर्य लिया जा सकता है.
ADVERTISEMENT