Akhilesh Yadav Vs Raja Bhaiya: राजा भैया के गढ़ पर टिकी हुई हैं अखिलेश की निगाहें, अब किया ये काम…
Akhilesh Yadav Vs Raja Bhaiya:राजा भैया के गढ़ पर गढ़ी हुई हैं अखिलेश की निगाहें,अब किया ये काम…
ADVERTISEMENT
तो राजा भइया के गढ़ गड़ गई अखिलेश यादव की नजर..राजा भइया के गढ़ में सेंधमारी के लिए लगातार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लगा रहे हैं जुगत, कर रहे हैं सियासी गुणा-भाग,,और इस गणित में कभी राजा भैया के करीबी रहे और बाद में राजा भैया के खिलाफ ही यलगार करने वाले किरदार पर अब अखिलेश झोंक रहे हैं पूरा जोर,,ये वो शख्स है जो लगातार राजा भैया को उन्हीं के क्षेत्र में दे रहा है चुनौती,,हर चुनाव में राजा भैया की बढ़ा रहा है मुश्किलें,,हम बात कर रहे हैं गुलशन यादव की जो कभी राजा भैया का सबसे खासमखास था..लेकिन अब ऐसी अदावत कि दोनों हैं आमने-सामने और गुलशन के पीछे है सपा का सपोर्ट..लेकिन अचानक फिर से क्यों राजा भैया और गुलशन यादव की चर्चाएं तेज हैं,,क्या है अखिलेश यादव का गुलशन प्लान.,वो हम आपको बताएंगे अपनी इस रिपोर्ट में,,दरअसल अखिलेश यादव राजा भैया के खिलाफ लगातार गुलशन यादव को मजबूत करने में लगे हुए हैं,,प्रतापगढ़ में सपा के बाकी पुराने नेताओं को दरकिनार करते हुए अखिलेश यादव ने गुलशन यादव को दे दी है नई बड़ी जिम्मेदारी.,सपा की ओर से एक लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.,#UPT057