Noida Viral Video : ऐसी हुई पिटाई कि लड़की भी नहीं बचा पायी!
सेक्टर 125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने लात-घुसों से पीटा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
ADVERTISEMENT
नोएडा का ये मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि पूरा मामला रविवार सुबह का है जहां पर थाना सेक्टर 126 के सेक्टर 125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक युवक को आधा दर्जन युवक लात-घुसो से पीट रहे थे. वही पीटते हुए युवक को एक गार्ड और एक युवती वीडियो में बचाते हुए भी दिख रहे हैं… पुलिस ने बताया कि वीडियो में मारपीट कर रहे सभी लोग एमीटी युनिवर्सिटी के छात्र हैं