अपना यूपी

UP: गन्ना के रेट में ₹25 की वृद्धि, वरुण गांधी ने लिखा- कर्ज में हैं किसान, रेट 400 कीजिए

किसान कानूनों को लेकर पश्चिमी यूपी में उपजे असंतोष को देखते हुए आगामी चुनाव को ध्यान में रख किसानों की नाराजगी को कम करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में रविवार 26 सितंबर को योगी सरकार ने राज्य में किसानों के लिए गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की है. हालांकि उनकी यह घोषणा विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के सांसद वरुण गांधी को भी नाकाफी लग रही है. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ को बकायदा खत लिखकर अपनी बात कही है.

वरुण गांधी ने सीएम योगी से मांग की है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और गन्ना मूल्य 400 रुपये/प्रति क्विंटल घोषित करें. बीजेपी सांसद ने लिखा कि अगर ऐसा करना संभव नहीं है, तो प्रदेश सरकार अपनी ओर से घोषित गन्ना मूल्य पर 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का काम करे.

आपको बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के हित में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके मुताबिक 325 रुपये प्रति क्विंटल के गन्ने का गन्ना मूल्य बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल, 315 रुपये प्रति क्विंटल के सामान्य गन्ने का गन्ना मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. इसके अलावा अनुपयुक्त गन्ने के गन्ना मूल्य में भी 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की गई. सीएम ने दावा किया कि गन्ना मूल्य में इस वृद्धि से प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों की आय में 08 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी.

जानिए वरुण गांधी ने चिट्ठी में क्या लिखा

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में उन्हें गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए धन्यवाद लिखा है. हालांकि उन्होंने किसानों की समस्या गिना इसे नाकाफी बताया है. वरुण ने चिट्ठी में लिखा, ‘मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों ने मेरे माध्यम से आपको अवगत करवाने का निवेदन किया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत – खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल, मजदूरी, छोल, ढुलाई, आदि का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है, परंतु पिछले चार सत्रों में गन्ने के रेट में मात्र 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.’

वरुण गांधी ने आगे लिखा है, ‘आज प्रदेश में गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है और गन्ने का उचित मूल्य ना मिलने के कारण वह कर्ज में डूब गए हैं. इस विषय में मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस वर्ष के गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए.’

वरुणा गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके इस निवेदन पर पुनर्विचार करने को कहा है. उन्होंने अपने खत में यह भी सुझाव दिया है कि सरकार अगर 400 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य नहीं कर सकती, तो 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस ही दे.

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत के वक्त भी वरुण गांधी ने कहा था कि किसानों के साथ सम्मानजनक तरीके से जुड़ने की जरूरत है. पिछले दिनों एक सभा के दौरान पीलीभीत में वरुण गांधी को काले झंडे भी दिखाए गए थे. वरुण के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने कई बार रोकने की कोशिश की थी. पुलिस फोर्स के बीच वरुण गांधी को अपनी सभा करनी पड़ी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + five =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई