यूपी में गंगा की सहायक नदियों के तट पर भी होगी आरती, लगेंगे मेले, मिलेंगे रोजगार के मौके

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगर आप काशी के घाट पर और प्रयाग में संगम पर गंगा आरती देख चुके हैं तो आपके मन में उस आध्यात्मिक माहौल को देखने की इच्छा बार-बार होगी. अब यूपी के कई जिलों में आपको अलग-अलग नदियों के किनारे वैसा आध्यात्मिक अनुभव होगा.

अब गंगा की सहायक नदियों में भी वही माहौल मिलेगा, क्योंकि यूपी सरकार ने गंगा की सहायक 13 नदियों पर गंगा आरती कराने का फैसला किया है. हर शाम ये आरती होगी. इन नदियों के किनारे आरती के लिए पक्के प्लेटफॉर्म बनाने की योजना यूं तो योगी सरकार के पहले कार्यकाल में बनायी गयी थी, जिसमें प्रदेश भर में 1000 से ज्यादा स्थलों पर आरती के लिए घाट बनाए जाने पर काम शुरू किया गया था. पर अब इसे विस्तार देते हुए इस पर गंगा आरती करवाने की योजना को मूर्त रूप देने पर काम शुरू हो गया है.

गंगा के तट पर हर शाम होने वाली गंगा आरती का दायरा बढ़ाकर अब गंगा की सहायक नदियों तक किया जा रहा है. इसकी पहल शुरू हो गई है. गंगा के संरक्षण और गंगा स्वच्छता के लिए घाट या तट पर आरती और अन्य आयोजन किया जाता है. नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए काम देश भर में जारी है. उत्तर प्रदेश में इस दायरे में अब गंगा की सहायक नदियों को भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रामगंगा , सरयू, राप्ती, वरुणा, घाघरा, बेतवा, सई, यमुना, केन, हिंडन, गोमती जैसी नदियों का कायाकल्प किया जाएगा. ये वो नदियां हैं कुछ जिलों में बहकर गंगा नदी में मिलती हैं. जिन जिलों में ये नदियां आती हैं वहां इनके तट पर शाम की आरती और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. तट पर समय-समय पर मेले के आयोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

गंगा की स्वच्छता के लिए सहायक नदियों का संरक्षण

दरअसल, नमामि गंगे के आयोजनों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार इस बात को कहा है कि गंगा की सहायक नदियों को संरक्षित किए बिना मां गंगा की स्वच्छता सम्भव नहीं. इसलिए सीएम योगी के पिछले कार्यकाल में जहां बिजनौर से बलिया तक ‘गंगा यात्रा’ का आयोजन कर गंगा नदी की स्वच्छता और तट पर आयोजनों की शृंखला तैयार की गई थी. वहीं, गंगा के घाटों को अलग-अलग जिलों में पक्का बनवाने का निर्देश भी दिया गया था.

ADVERTISEMENT

इस कार्यकाल में भी जहां नमामि गंगा से जुड़े प्राजेक्ट्स पर यूपी में काम में तेजी लाने को प्राथमिकता के तौर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं अब सहायक नदियों के किनारे आध्यात्मिक आयोजन और मेले की भी योजना बनाई गई है. यूपी के जलशक्ति विभाग ने इस पर दूसरे विभागों की मदद से काम शुरू करने की कार्ययोजना बनाई है.

मेले से मिलेगा रोजगार, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

गंगा की 13 सहायक नदियों के लिए जो योजना बनाई गई है उसके अनुसार इन नदियों के तट पर प्रमुख जिलों में पक्के घाट बनाए जाएंगे. साथ ही इन नदियों में गिरने वाले सीवेज को चिह्नित करके उनको बंद किया जाएगा और कई जगह STP भी लगाए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा इन नदियों के किनारे बसे लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. अभी तक गंगा में गिरने वाले नालों में से कई बड़े नालों को रोक दिया गया है, जिसमें कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा नाला भी है. अब सहायक नदियों में भी उसी स्तर से काम किया जाएगा. इसका उद्देश्य ये है कि इन नदियों के जल में दूषित और सीवेज का पानी न गिरे और जब ये नदियां गंगा नदी में मिलें तो इनका जल स्वच्छ रहे.

साथ ही पक्के घाट और गंगा आरती के आयोजन से वहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करने की तैयारी भी है. इससे यूपी में धार्मिक पर्यटन को जहां बढ़ावा मिलेगा, वहीं मेले और हाट के आयोजनों से स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होगा.

गंगा सफाई के लिए काम करने वाले 75 लोगों को सम्मानित करेगी यूपी सरकार: मंत्री स्वतंत्र देव

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT