मां पाटेश्वरी, मां विंध्यावासिनी और गुरु जम्भेश्वर... यूपी की 3 नई यूनिवर्सिटी का काम कितना आगे बढ़ा? यहां जानिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर, मीरजापुर और मुरादाबाद में बन रही 3 नई राज्य यूनिवर्सिटी की प्रगति की समीक्षा की. जानिए निर्माण कार्य, लागत, समय-सीमा, स्टाफिंग और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर क्या हैं लेटेस्ट अपडेट्स.
ADVERTISEMENT

State Universities in UP
उत्तर प्रदेश में तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों के काम में तेजी से प्रगति चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, मीरजापुर स्थित मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय और मुरादाबाद स्थित गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री ने इन विश्वविद्यालयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस व्यापक विजन का विस्तार बताया, जिसमें हर जिले के युवाओं को सुलभ उच्च शिक्षा देने का लक्ष्य है.









