लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather: प्रदेश में अभी भी होगी मूसलाधार बारिश? जानिए पश्चिमी और पूर्वी यूपी का हाल

यूपी तक

UP में फिलहाल बारिश का सिलसिला रुक गया है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही हैं, मगर अधिकांश इलाकों में तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला रुक गया है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही हैं, लेकिन अधिकांश इलाकों में तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की मानें तो आने वाले दिनों में भी यूपी के किसी भी हिस्से में मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना नहीं है. बता दें कि मंगलवार को पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि, इस बीच सुबह और शाम को लोगों को ठंडे मौसम का भी अहसास हो रहा है.

यह भी पढ़ें...