यूपी: EOW करेगी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच , घोटालेबाजों से पैसों की रिकवरी के आदेश जारी
उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक बोर्ड से संबद्ध संस्थानों में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला अब ईओडब्ल्यू (EOW) को सौंपा गया है. साथ ही अपर निदेशक शिक्षा होम्योपैथिक…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक बोर्ड से संबद्ध संस्थानों में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला अब ईओडब्ल्यू (EOW) को सौंपा गया है. साथ ही अपर निदेशक शिक्षा होम्योपैथिक निदेशालय प्रोफेसर मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. इनके साथ ही तत्कालीन कार्यवाहक रजिस्ट्रार विनोद कुमार यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है. समाज कल्याण विभाग द्वारा संबंधित घोटालेबाजों से छात्रवृत्ति की रकम रिकवरी करने के आदेश भी दिए गए हैं. ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के द्वारा संचालित संस्थानों में छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 48 करोड़ के गबन का मामला सामने आया था.









