अचानक मेट्रो की सवारी कर गाजियाबाद पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर क्यों?

मयंक गौड़

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद में मौजूद रहे. उन्होंने दो जगह औचक निरीक्षण किया. खास बात रही कि डिप्टी सीएम सुरक्षा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद में मौजूद रहे. उन्होंने दो जगह औचक निरीक्षण किया. खास बात रही कि डिप्टी सीएम सुरक्षा के बड़े तामझाम से अलग मेट्रो के जरिये गाजियाबाद पहुंचे थे. पहले वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार से बातचीत की और सांत्वना दी. वहीं गाजियाबाद जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

ब्रजेश पाठक सबसे पहले हिंडन नदी के किनारे बने पोस्टमॉर्टम हाउस पर गए. जहां कई कमियां मिलीं. इसको लेकर उन्होंने दिशा-निर्देश दिए और जल्द उन अव्यवस्थाओं को ठीक करने का आदेश दिया. पोस्टमॉर्टम हाउस पर डेड बॉडी के लिए बनाया गया फ्रिजर खराब पाया गया. यहां पर उन परिजनों को उपमुख्यमंत्री ने खुद सांत्वना दी जिनके अपनों की एक हादसे में मौत हो गई थी.

यह परिवार काफी गमगीन था. बृजेश पाठक ने परिवार के लोगों को दिलासा देते हुए पानी ऑफर किया. इसके बाद डिप्टी सीएम गाजियाबाद में जिला अस्पताल में गए. यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल के बेड पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं का हाल जाना. उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़ी हुई पुरानी एंबुलेंस के बारे में भी दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम ने इनका ऑक्शन कर जल्द बेचने को कहा. अस्पताल परिसर में बिना वजह स्क्रैप नहीं रखने की हिदायत भी दी. मरीजों ने भी उनसे कई तरह की शिकायतें की. यह भी आरोप लगाया गया कि ऑपरेशन के लिए यहां पैसे लिए जाते हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सभी अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

ब्रजेश पाठक ने लगे हाथ अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया. अखिलेश के एक हालिया इंटरव्यू का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें जनता ने नकार दिया है. उन्हें अपना व्यवहार और आचरण सुधार करने के लिए बोलिए और इंतजार करने के लिए बोलिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘सपा में गुंडे, बदमाशों और माफियाओं का राज था जिसे जनता ने नकार दिया है. अब देश और उत्तर प्रदेश मोदी जी नेतृत्व में अच्छी कानून व्यवस्था चाहता है. जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास हम कर रहे हैं.’

    follow whatsapp