UP ने COVID वैक्सीनेशन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, लगाईं एक दिन में 33 लाख से अधिक डोज
महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करते हुए सोमवार, 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश में 33.42 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन…
ADVERTISEMENT

महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करते हुए सोमवार, 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश में 33.42 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गईं. देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से यह आंकड़ा किसी भी राज्य द्वारा प्राप्त किया गया एकदिनी सर्वाधिक आंकड़ा है. करीब एक महीने के अंतराल में तीसरी बार यूपी में एक दिन में 30 लाख से ज्यादा डोज दी गईं हैं. 6 सितंबर को कुल 33,42,360 वैक्सीन की डोज दी गईं, जिससे अब कुल संख्या बढ़कर 8,08,78,135 हो गई है.









