सामने आईं प्रिंसी प्रजापति और बताया अखिलेश यादव ने दिया इतना पैसा तो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ने का मिला मौका

रजत सिंह

अखिलेश यादव की मदद से कैलिफोर्निया बर्कले से मास्टर्स कर लौटी प्रिंसी प्रजापति! CM योगी के जनता दरबार से मिली थी निराशा. जानें पूरी कहानी और सोशल मीडिया पर क्यों वायरल है ये वीडियो.

ADVERTISEMENT

Photo- Princy Shrivastava
Photo- Princy Shrivastava
social share
google news

सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रिंसी प्रजापति नाम की एक युवती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रिंसी दावा कर रही हैं कि सपा चीफ अखिलेश यादव की मदद से उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है. मगर इस बीच तमाम सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने प्रिंसी एक करोड़ रुपए की मदद की, जिससे उनका अमेरिका में पढ़ाई करना संभव हो पाया. खबर अब आप आगे जानिए अखिलेश ने प्रिंसी को कितने रुपए की मदद की थी. 

ये है प्रिंसी की कहानी

दरअसल, प्रिंसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द साझा किया. प्रिंसी बताती हैं कि दो साल पहले जब उनका अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में दाखिला हुआ था, तब उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे इतनी महंगी पढ़ाई का खर्च उठा सकें. मदद के लिए प्रिंसी ने हर दरवाजा खटखटाया. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ और गोरखपुर स्थित जनता दरबार में भी आवेदन किया. कई संस्थानों और इंडस्ट्री के बड़े लोगों से भी गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कहीं से कोई सहायता नहीं मिली.

ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके लिए 'देवदूत' बनकर सामने आए. प्रिंसी ने वीडियो में बताया कि अखिलेश यादव ने उनकी फीस और अन्य खर्चों की व्यवस्था की, जिससे उनका अमेरिका जाकर पढ़ाई करना संभव हो पाया. प्रिंसी ने अब अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए बताया कि उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से अपना मास्टर्स प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

बर्कले में अव्वल रहीं प्रिंसी

अपने मास्टर्स प्रोग्राम के दौरान, प्रिंसी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दुनिया भर से आए छात्रों के बीच वह अव्वल रहीं. कन्वोकेशन (दीक्षांत समारोह) में उन्होंने पूरी यूनिवर्सिटी के सामने अपनी क्लास को रिप्रेजेंट किया. प्रिंसी ने भावुक होकर कहा, "यह पढ़ाई और अवसर मिलना असंभव था अगर आपने (अखिलेश यादव) मेरी मदद न की होती. मैं आपकी बहुत एहसानमंद हूं और वचन देती हूं कि अपने देश और प्रदेश की प्रगति के लिए समर्पित रहूंगी."

क्या है दावे की सच्चाई?

यूपी तक ने जब इस वायरल वीडियो और दावों की पड़ताल की, तो पाया कि प्रिंसी के दावे काफी हद तक सही प्रतीत होते हैं. बर्कले यूनिवर्सिटी के पेज पर जब प्रिंसी प्रजापति का नाम सर्च किया गया, तो उनका नाम 'द गोल्डमैन स्कूल' में एक कोर्स में नजर आता है, जो 2025 में पूरा हुआ. उनकी साझा की गई कन्वोकेशन की तस्वीरों में भी 'द गोल्डमैन स्कूल' साफ दिखाई देता है. प्रिंसी की फोटो भी छात्रों के साथ उसी पेज पर लगी हुई है. 

हालांकि, वीडियो में प्रिंसी ने एक करोड़ रुपए की मदद का सीधा दावा नहीं किया है. उन्होंने एक चेक जरूर दिखाया है, लेकिन उसमें रकम साफ नजर नहीं आ रही है. फिर भी, अखिलेश यादव द्वारा की गई इस मदद की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अखिलेश की तरफ से प्रिंसी को 10 लाख रुपये की मदद मिली थी. 

पंखुड़ी त्रिपाठी विवाद से कनेक्शन

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बीते दिनों गोरखपुर की पंखुड़ी त्रिपाठी ने अखिलेश यादव से मदद लेने से इनकार कर दिया था. पंखुड़ी भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार गई थीं, जहां उनकी एक प्राइवेट स्कूल की फीस जमा नहीं हो पा रही थी. जब अखिलेश यादव को समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मदद की पेशकश की. मगर पंखुड़ी त्रिपाठी ने यूपी Tak से बातचीत में कहा था कि उन्हें अखिलेश यादव से मदद नहीं चाहिए क्योंकि "अखिलेश यादव बुरे हैं."

इस बात को अखिलेश यादव ने भी सार्वजनिक रूप से उठाया था. उन्होंने कहा था, "हमने तो मदद के लिए कहा. उन्होंने कहा कि योगी जी अच्छे हैं वो बुरे हैं. हमें तो आज तक ये पता था कि वो बुरे मैं अच्छा हूं. मैं उस बहन का बेटी का धन्यवाद देता हूं कि मुझे आज पता लगा कि हम लोग बुरे हैं, मदद करने वाले बुरे हैं, तकलीफ परेशानी में खड़े होने वाले बुरे हैं."

ये भी पढ़ें: सपा से निकाले गए राकेश सिंह, अभय सिंह, मनोज पांडे पर यूपी विधानसभा ने लिया ये फैसला, क्या इनकी विधायकी जाएगी?

    follow whatsapp