Government jobs after 12th: 12वीं के बाद मिल सकती है सरकारी नौकरी, देखें जॉब की पूरी लिस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम जारी किए. 10वीं की परीक्षा में जहां इस बार 89.78% छात्र पास हुए हैं तो वहीं 12वीं की परीक्षा में भी 75.52% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है.

12वीं बोर्ड की परीक्षा में महोबा के शुभ छपरा ने पहला स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं. वहीं, 10वीं बोर्ड एग्जाम में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने पहली रैंक कर पूरे राज्य में टॉप किया है. प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 मार्क्स प्राप्त किए हैं.

12वीं के बाद जहां स्टूडेंट्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने की चिंता होती है, तो कई ऐसे हैं, जिन्हें शायद तुरंत जॉब की तलाश हो. अगर आप 12वीं के बाद के करियर ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां क्लिक कर इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद किए जाने वाले सारे कोर्सेज की लिस्ट देख सकते हैं. अगर आपको 12वीं के बाद जॉब की तलाश है, तो आपके लिए खुशखबरी यह है कि इंटरमीडिएट पास करते ही सरकारी नौकरियों का रास्ता खुल जाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यहां हम आपको ऐसी सरकारी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. यह नौकरियां ऐसी हैं, जिनके लिए आपको 12वीं तक की पढ़ाई के आधार पर ही तैयार किए जाने वाले कंपीटेटिव एग्जाम्स को पास करना होता है. ये सरकारी नौकरियां अलग-अलग क्षेत्रों की हैं. आप अपनी रुचि के मुताबिक लक्ष्य तय कर इन सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं.

12वीं के बाद SSC के तहत मिलने वाली सरकारी नौकरियों की पूरी लिस्ट-

  • लोवर डिविजन क्लर्क
  • जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • सॉर्टिंग असिस्टेंट
  • SSC जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल
  • SSC स्टेनोग्राफर- ग्रेड C, D

12वीं के बाद रेलवे में मिलने वाली सरकारी नौकरियों की पूरी लिस्ट-

  • RRB नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटिगरीज
  • RRB असिस्टेंट लोको पायलट एंड टेक्नीशियन
  • RRB ग्रुप D
  • रेलवे क्लर्क
  • रेलवे कॉन्स्टेबल
  • सेना, पुलिस, बैंक में भी 12वीं के बाद मिलती हैं ये सरकारी नौकरियां
    दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल
  • भारतीय सेना में सोल्जर (टेक्निकल, नॉन टेक, क्लर्क)
  • वन रक्षक
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
  • नौसेना अकादमी
  • IBPS बैंक क्लर्क

ऊपर दी गई नौकरियों की लिस्ट में सबको लेकर तैयारियों का पैटर्न अलग-अलग है. कुछ नौकरियां उत्तर प्रदेश सरकार भी 12वीं पास की योग्यता पर लेकर आती है. इसके लिए आपको इंप्लॉयमेंट समाचार का नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए. बेहद जरूरी है कि आपका 12वीं तक का आधार मजबूत हो. ऐसा रहा तो नियमित तैयारी कर आप 12वीं के बाद भी आसानी से सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- Courses after 12th Results: 12वीं के बाद कर सकते हैं ये शानदार कोर्स, देखें पूरी लिस्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT