सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में दर्ज सभी मामलों में मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत दी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले उनके ट्वीट को लेकर उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी मामलों में बुधवार को यह कहते हुए अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि ‘‘गिरफ्तारी की शक्ति का इस्तेमाल बहुत ही संयम’’ के साथ किया जाना चाहिए.

इसके साथ ही न्यायालय ने जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया.

शीर्ष अदालत ने कहा कि ‘‘जुबैर को उसकी आजादी से वंचित रखने का कोई औचित्य उसे नजर नहीं आता’’ और इसने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को समाप्त करने का भी आदेश दिया.

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने जुबैर को ट्वीट से रोकने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार की मांग यह कहते हुए खारिज कर दी कि क्या किसी वकील को (अदालत में) बहस करने से रोका जा सकता है.

लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद पारित लंबे आदेश में पीठ ने कहा, ‘‘एक पत्रकार को ट्वीट करने और लिखने से कैसे रोका जा सकता है? अगर वह ट्वीट कर किसी कानून का उल्लंघन करता है तो उस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

न्यायालय ने कहा, ”यह कानून का एक स्थापित सिद्धांत है, कि गिरफ्तारी की शक्ति के अस्तित्व को गिरफ्तारी की कवायद से अलग रखा जाना चाहिए और गिरफ्तारी की शक्ति का इस्तेमाल संयम के साथ किया जाना चाहिए.”

पीठ ने कहा कि जुबैर के साथ निष्पक्षता के लिए जरूरी है कि सभी प्राथमिकी की पूरी जांच एक साथ और एक ही जांच प्राधिकारी द्वारा की जानी चाहिए.

ADVERTISEMENT

पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोपों की गंभीरता उनके द्वारा किए गए ट्वीट से संबंधित है. उसने कहा, ‘‘रिकॉर्ड से पता चला है कि दिल्ली पुलिस द्वारा याचिकाकर्ता को निरंतर जांच के अधीन रखा गया है, हमें याचिकाकर्ता को उसकी स्वतंत्रता से और अधिक वंचित रखने का कोई कारण या औचित्य नजर नहीं आता.’’

शीर्ष अदालत ने विस्तृत आदेश को अपनी वेबसाइट पर अभी नहीं डाला है, बल्कि इसने केवल ऑपरेटिंग पार्ट ही अपलोड किया है.

पीठ ने कहा कि राजधानी की पटियाला हाउस अदालत में मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष 20,000 रुपये का एक मुचलका (जमानत बॉण्ड) जमा करने के बाद जुबैर को उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी मामलों में अंतरिम जमानत पर रिहा किया जायेगा.

ADVERTISEMENT

उसने कहा, ‘‘जमानत बांड जमा कराने के बाद, तिहाड़ जेल में अधीक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि याचिकाकर्ता को आज (बुधवार) शाम छह बजे तक न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया जाए.’’

उसने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी की जांच उन अपराधों से संबंधित है, जिन्हें उत्तर प्रदेश में दर्ज प्राथमिकी में भी शामिल किया गया है.

पीठ ने कहा, ‘‘इस प्रकार हमारा विचार है कि याचिकाकर्ता की ओर से किये गये वैकल्पिक अनुरोध को स्वीकार किया जाना चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज की गई सभी प्राथमिकी, जिसमें छह प्राथमिकी भी शामिल हैं, को जांच के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को स्थानांतरित किया जाना चाहिए.’’

फैक्ट चेकर जुबैर की रिहाई का रास्ता साफ, SC ने कहा- अब हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT