पुल शॉट उसका खानदानी शॉट है...बचपन के कोच ने यशस्वी के बारे में जो बताया, प्रचंड फॉर्म का सीक्रेट पता चल जाएगा
बता दें कि यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावां के रहने वाले हैं और सुरियावां में ही क्रिकेट खिलाड़ी आरिफ हुसैन एक क्रिकेट एकेडमी संचालित करते हैं.
ADVERTISEMENT

'हम लोगों को पहले से ही विश्वास था यशस्वी में कुछ खास था. हम लोगों ने प्लान भी किया, हम लोग उसे मुंबई ले गए. वाहन ट्रेनिंग प्रोवाइड की गई और यह करवा आगे बढ़ा. अब रिजल्ट आप लोगों के सामने है'...यह सब कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में धुंआधार दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच आरिफ हुसैन का. महज सात वर्ष के यशस्वी जायसवाल को क्रिकेट की बारीकियां कोच आरिफ हुसैन ने अपने एकेडमी में सिखाई.









