क्या UP पुलिस में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती? अग्निवीर का जिक्र कर वायरल किए जा रहे लेटर का सच जानिए
UP Police Outsourcing News: उत्तर प्रदेश में कुछ पदों के लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती वाली चिट्ठी वायरल होने पर बवाल मच गया. अब इस मामले में यूपी पुलिस ने सफाई जारी की है.
ADVERTISEMENT

UP Police Outsourcing News: उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ पदों के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती वाली चिट्ठी वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है. आपको बता दें कि अब इस मामले में यूपी पुलिस ने सफाई जारी की है. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात जारी किए गए स्पष्टीकरण में पुलिस की ओर से कहा गया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से प्रचलित है. त्रुटिवश चतुर्थ कर्मचारियों के स्थान पर मिनिस्टीरियल स्टॉफ के लिए जारी पत्र को निरस्त कर दिया गया है. इस प्रकार का कोई भी प्रकरण पुलिस विभाग एवं शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है. यानी यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो गलती से सामने आ गया था.









