लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं IAS दिव्या मित्तल, जिन्हें बस्ती DM का चार्ज लेने से रोका गया?

यूपी तक

IAS Divya Mittal News: इन दिनों IAS दिव्या मित्तल सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इसके पीछे दो कारण हैं. सबसे पहला यह कि…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

IAS Divya Mittal News: इन दिनों IAS दिव्या मित्तल सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इसके पीछे दो कारण हैं. सबसे पहला यह कि मिर्जापुर से विदाई के वक्त दिव्या मित्तल को भव्य फेयरवेल दी गई. उनके विदाई समारोह में उन्हें फूलों से ढक दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दरअसल, दिव्या मित्तल अब तक मिर्जापुर की डीएम का चार्ज संभाल रही थीं. मगर शासन ने बीते दिनों उनका ट्रांसफर बस्ती कर दिया. दूसरा कारण दिव्या मित्तल का सोशल मीडिया में बने रहने का यह है कि शासन ने उन्हें मिर्जापुर से बस्ती भेजा. मगर बस्ती डीएम का चार्ज लेने से उन्हें रोक दिया गया और उनकी जगह आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का नया डीएम बना दिया गया. फिलहाल दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. खबर में आगे जानिए कौन हैं दिव्या मित्तल?

यह भी पढ़ें...