मुख्तार के भाई से भिड़ने वालीं DM आर्यका अखौरी गाजीपुर से पहले कहां-कहां रही हैं तैनात?
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच हुई बहस का मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा के केंद्र में है
ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari News: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच हुई बहस का मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा के केंद्र में है. दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच IAS अधिकारी आर्यका अखौरी के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने की उत्सुकता भी है. लोग इस बात को जानना चाहते हैं कि वह महिला डीएम कौन हैं, जो मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ गई थीं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं आर्यका अखौरी, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की और कहां-कहां उनकी तैनाती रही है.









