एयर इंडिया का प्लेन जब बीजे मेडिकल कॉलेज में क्रैश हुआ तब वहां लंच कर रहा था अयोध्या का अक्षत, क्या हुआ उसके संग?
Air India Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे में अयोध्या के होनहार मेडिकल छात्र अक्षत जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानें अब कैसी है उनकी हालत?
ADVERTISEMENT

Akshat Jayaswal
Air India Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना में अयोध्या के होनहार मेडिकल छात्र अक्षत जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अक्षत अहमदाबाद के मशहूर बी.जे. मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष का छात्र हैं. मालूम हो कि एयर इंडिया का प्लेन इसी कॉलेज में जाकर क्रैश हुआ था.









