एयर इंडिया प्लेन क्रैश से पहले आगरा के नीरज ने अपने भाई को की थी कॉल, आखिरी बातचीत में छिपा था कोई राज
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक परिवार में मातम ला दिया है. आगरा के रहने वाले नीरज लवानिया और उनकी पत्नी की इस हादसे में मौत हो गई. जानें नीरज ने आखिरी बार अपने भाई से क्या बातचीत की थी?
ADVERTISEMENT

Agra coupple neeraj and lavanya in ahmedabad plane crash
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक परिवार में मातम ला दिया है. इस दर्दनाक दुर्घटना में आगरा के अकोला इलाके के रहने वाले एक दंपति ने अपनी जान गंवा दी. मृतक नीरज लवानिया और उनकी पत्नी लंदन यात्रा पर रवाना हुए थे, लेकिन उनकी उड़ान दुखद अंत में बदल गई. नीरज वडोदरा की फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.









