उन्नाव में शरीफ के साथ होली पर क्या हुआ? जनाजे में हुआ जबरदस्त हंगामा तो अब मौत का सच भी सामने आया
UP News: उन्नाव में रहने वाले शरीफ की होली के दिन मौत हो गई. परिवार का दावा है कि कुछ लोगों ने रंग लगाने की कोशिश की. जब शरीफ ने मना किया तो उसे पीट-पीटकर मार डाला गया. इस घटना को लेकर क्षेत्र के मुसलमानों में जबरदस्त गुस्सा है. मगर अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अहम बात सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: होली के दिन उन्नाव के रहने वाले शरीफ की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि शरीफ की हत्या की गई. उसे कुछ लोग जबरन होली का रंग लगाने के लिए आए. शरीफ ने बचने की कोशिश की. परिवार का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.
बता दें कि शरीफ की मौत को लेकर इलाके में तनाव है. मुस्लिम समुदाय में इस मामले को लेकर भारी विरोध है. दूसरी तरफ अभी तक मामले में हत्या का एंगल नहीं आया है. दरअसल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक आई है. मगर परिवार हत्या की बात कर रहा है. परिवार का ये ही कहना है कि होली का रंग नहीं डलवाने को लेकर शरीफ के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
जनाजे में भारी भीड़ और प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मोहम्मद शरीफ की मौत के बाद हंगामा हो गया. शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर ही अड़े रहे. देर शाम जब शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए ले जाया गया तो धीरे धीरे रास्ते से लोग जमा होते गए और भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें...
इस दौरान लोगों ने शव कानपुर-लखनऊ मेंन रोड आईबीपी चौराहे पर रखकर रोड को जाम कर दिया. घटना को लेकर लोग भड़क गए और वह वहां से गुजर रहे वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने लगे. मगर पुलिस ने सख्ती दिखाई और लाठियों से भीड़ को कंट्रोल किया. प्रशासन ने परिजनों को समझाया तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और शव को कब्र में दफना दिया. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.