लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर के NEET छात्र दीपक गुप्ता के साथ पशु तस्करों ने बड़ी बर्बरता दिखाई थी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सारी कहानी आई

गजेंद्र त्रिपाठी

UP News: गोरखपुर में कल पशु तस्करों ने नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी थी. इसको लेकर भारी हंगामा हुआ था. अब दीपक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जो काफी दर्दनाक और हैरान कर देने वाली है.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur, Gorakhpur news, Uttar Pradesh, animal smugglers, NEET student murder, Deepak Gupta, shocking revelation, post-mortem report, cause of death, head injury, Pipraich, Jungle Dhusar, midnight raid
Gorakhpur news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने 19 साल के छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी. ये वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब दीपक तस्करों के पीछे भाग रहा था और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहा था. माना जा रहा है कि तभी तस्करों ने दीपक गुप्ता को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे मार डाला. छात्र की मौत के बाद पूरे गोरखपुर में हड़कंप मच गया. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि दीपक के मुंह में गोली मारी गई है. 

इसी बीच NEET छात्र दीपक गुप्ता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सब कुछ खुलकर सामने आ गया है. पशु तस्करों ने बड़ी ही बेरहमी से छात्र को मारा था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये भी साफ हो गया है कि दीपक की हत्या गोली मारकर नहीं की गई है. 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या पता चला? 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि पशु तस्करों ने बड़ी बर्बरता के साथ दीपक गुप्ता की हत्या की है. छात्र की मौत का कारण सिर में आई गहरी चोट निकला है. रिपोर्ट की माने तो सिर में गहरी और गंभीर चोट आने की वजह से ही छात्र दीपक की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें...

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि दीपक के सिर की हड्डियां 3 से 4 जगहों से टूट भी गई थीं. इसी के साथ हाथ और कमर पर घसीटने के भी 7 निशान उसके शव से मिले हैं. माना जा रहा है कि पशु तस्करों ने दीपक को तड़पा-तड़पा कर मारा है और उसे मौत के घाट उतारा है.

क्या हुआ था गोरखपुर में?

बता दें कि गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 वर्ष) की पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी. दरअसल रात करीब 12:30 बजे पशु तस्करों की 3 गाड़ियां गांव पहुंची. वह अपने साथ पशुओं को ले जाने लगे. तभी गांव में लोगों ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि तस्करों को पकड़ने के लिए मृतक छात्र दीपक गुप्ता तस्करों के पीछे-पीछे भागने लगा. मगर वह तस्करों के हाथ लग गया. तस्करों ने उसे अपनी डीसीएम में बैठा लिया और अपने साथ ले गए. फिर उसकी हत्या करके, उसके शव को 4  किलोमीटर दूर डाल दिया.

एसपी और दारोगा भी हो गए थे घायल

छात्र की मौत से परिजन और ग्रामीण भड़क गए थे. ग्रामीणों के हाथ एक तस्कर लग गया था. जब उसे बचाने के लिए एसपी और दारोगा गए, इस दौरान उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामने करना पड़ा और वह भी घायल हो गए. इस दौरान जमकर पथराव हुआ और कई बार पुलिस और ग्रामीण के बीच टकराव भी हुआ. फिलहाल पुलिस की 5 टीमें आरोपी पशु तस्करों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में जुटी हुई हैं.

    follow whatsapp