यूपी के सभी जिलों में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह भर्ती एक प्राइवेट संस्था द्वारा की जा रही है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह भर्ती एक प्राइवेट संस्था द्वारा की जा रही है. इसमें ड्राइवर (पायलट) और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) के पदों के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ईएमटी में आवेदन की आखिरी तारीख 24 से 25 सितंबर तक है. वहीं एंबुलेंस ड्राइवर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 और 27 सितंबर है.
इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के लिए योग्यता
इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट (बायोलॉजी, BZC) या किसी भी विषय में स्नातक/एमएससी/बीएससी/एमटीएम/पीजीटी/बीई/बीटेक पास की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21-35 साल होनी चाहिए. इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 से 25 सितंबर तक है. इस भर्ती में 2 से 3 साल के अनुभव वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी.
एंबुलेंस ड्राइवर के लिए योग्यता
एंबुलेंस ड्राइवर के उम्मीदवार के पास न्यूनतम 8वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी/एचएमवी/कमर्शियल/एचएवी) अनिवार्य तौर पर मांगी गई है. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21-35 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. एंबुलेंस ड्राइवर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 और 27 सितंबर रखी गई है.
यह भी पढ़ें...
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों (जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड) की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तारीख पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिए गए पते पर सीधे पहुंच सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया पी.ए.सी. मैदान, गेट नंबर 5, फतेहपुर, यूपी में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर होने जा रही भर्ती, 112400 रुपए तक मिल सकती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स