लेटेस्ट न्यूज़

यूपी का गड्ढा मुक्त मिशन... 4.32 लाख KM सड़कों में से 44196 KM पर काम जारी, अब तक कितनी हुई प्रगति?

यूपी तक

UP pothole-free mission: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों से पहले सड़कों की मरम्मत और उन्हें गड्ढा-मुक्त करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. जानें यूपी में अभी कितने KM 44196 सड़कों पर काम जारी है.

ADVERTISEMENT

 UP Pothole-free mission
UP Pothole-free mission
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए सड़कों की मरम्मत और उन्हें गड्ढा-मुक्त करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में 'गड्ढा मुक्त अभियान' और सड़क मरम्मत के कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों से पहले सभी राजमार्गों, एक्सप्रेस-वे, शहरी और ग्रामीण सड़कों को यात्रा के लायक बनाया जाए ताकि लोगों को असुविधा न हो. उन्होंने इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

क्या है अभी यूपी की सड़कों की स्थिति 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल 6,78,301 सड़कों (कुल लंबाई 4,32,989 किमी) में से 44,196 किमी की पहचान गड्ढा मुक्त करने के लिए की गई है. अभी तक इस काम में 21.67% की प्रगति हुई है. मुख्यमंत्री ने NHAI, PWD, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मंडी परिषद, शहरी विकास, सिंचाई और गन्ना विकास जैसे विभागों को मिलकर काम करने और उन क्षेत्रों में प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया जहां काम धीमा है. 

जानकारी के अनुसार PWD ने 31,514 किमी सड़कों के नवीनीकरण में 84.82% प्रगति हासिल की है, जबकि 2,750 किमी सड़कों की मरम्मत भी चल रही है. इस श्रेणी में ग्रामीण विकास विभाग ने 62.99%, शहरी विकास ने 35.50% और इंफ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक विकास ने 48.77% प्रगति दर्ज की है. सीएम योगी ने PWD को 30 सितंबर तक सर्वेक्षण पूरा कर एक कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

अधिकारियों ने बताया कि 649 मार्ग अच्छी स्थिति में हैं, जबकि 114 मार्गों की स्थिति अभी भी खराब है. मुख्यमंत्री योगी ने इन्हें तुरंत ठीक करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने नगर निकायों को भी चेतावनी दी कि वे समय पर और पारदर्शिता के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करें, अन्यथा महापौरों के अधिकारों पर पुनर्विचार किया जाएगा. बैठक में उत्तर प्रदेश के उत्तरी छोर को दक्षिणी छोर से जोड़ने वाले प्रस्तावित 'उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर' पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: बिना कुछ किए ही उत्तर प्रदेश में अपने आप समाप्त हो जाएगा आपकी गाड़ी का चालान, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें चेक

    follow whatsapp