UP Weather: 29-30 नवंबर को UP में बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, IMD ने दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश के लोग फिर एक बार बारिश का सामना कर सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान से चलकर राजस्थान और गुजरात के ऊपर बने हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 और 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोग फिर एक बार बारिश का सामना कर सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान से चलकर राजस्थान और गुजरात के ऊपर बने हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 और 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुमान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 नवंबर को ज्यादा बारिश जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी में फर एक बार बारिश की संभावना बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि बारिश के चलते पारा गिरेगा और कोहरा भी बढ़ेगा. अगले पांच दिनों में कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान है. तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरेगा.
आपको बता दें कि लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. सूबे के लोगों ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा है. लोगों ने अब अपने स्वेटर और ठंड के अन्य कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि सुबह और रात में घना कोहरा लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT