यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर से लेकर फॉलोवर तक के भत्ते बढ़े, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर से लेकर फॉलोवर तक के भत्ते बढ़ाए गए हैं. यूपी की योगी सरकार ने इंस्पेक्टर से लेकर फॉलोवर तक के 25 फीसदी पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि निरीक्षक/उपनिरीक्षक/लिपिक संवर्ग को वर्तमान में अनुमन्य भत्ता 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, मुख्य आरक्षी/आरक्षी को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 1875 रुपये और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 रुपये करने का फैसला लिया गया है.

साथ ही फील्ड में तैनात सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को मिलने वाला सिम भत्ता भी बढ़ाकर 2000 हजार रुपये सालाना किया गया है. अब हर 6 महीने पर पुलिसकर्मियों को 1-1 हजार का सिम भत्ता मिलेगा.

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को साल में 2000 रुपये का सिम भत्ता 2 भागों में प्रथम जनवरी में 1000 रुपये (जनवरी से जून) और द्वितीय जुलाई में 1000 रुपये (जुलाई से दिसंबर) दिए जाने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि 21 अक्टूबर, 2021 को स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में घोषणा की थी. लगभग 2 महीने बाद बाद सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

CM योगी ने किया स्कूल रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान, जानिए बड़ी बातें

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT