यूपी के क्लास 6 से 12वीं के बच्चे इस 15 घंटे के मॉड्यूल वाली AI स्कीम का उठाएंगे फायदा तो आसानी से मिलेगी जॉब! फुल डिटेल जानिए
यूपी में क्लास 6 से 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे भारत सरकार की 'स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस (SOAR)' स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. 15 घंटे के AI मॉड्यूल से मिलेगी भविष्य की जॉब्स में मदद. शिक्षकों के लिए भी ट्रेनिंग. जानें पूरी जानकारी.
ADVERTISEMENT

Skilling for AI Readiness (SOAR)' scheme (Representative image).
अगर आप छात्र हैं और भविष्य में आसानी से नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है! भारत सरकार की स्किल मिनिस्ट्री ने स्कूल लेवल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई करवाने के लिए एक खास स्कीम शुरू की है. यह स्कीम है 'स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस (SOAR)'. इस स्कीम के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे 15 घंटे के खास AI मॉड्यूल का फायदा उठा पाएंगे. इससे उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार होने में बड़ी मदद मिलेगी.









