लाइव
Opposition Meeting Bihar Live: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अखिलेश
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:27 PM • 23 Jun 2023
पटना में फोटो सेशन चल रहा है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पटना में फोटो सेशन चल रहा है. वे संदेश देना चाहते हैं कि वे मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चाहे वे कुछ भी करें, वे कभी एकजुट नहीं रहेंगे. उन्हें लोगों का सामना करने दीजिए. 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर पीएम मोदी एक बार फिर पीएम बनेंगे." - 11:40 AM • 23 Jun 2023
यूपी अखिलेश जी के दम पर अकेले फतेह नहीं हो सकती: राजभर
सुभापसा अध्यक्ष ओम प्रकश राजभर ने कहा, "दिल्ली का रास्ता का यूपी से जाता है. यूपी कैसे फतेह हो इस बैठक में यह भी विचार-विमर्श होना चाहिए. यूपी अखिलेश जी के दम पर अकेले फतेह नहीं हो सकती है. यूपी में मायावती जी, सोनिया जी, जयंत जी, राजभर, अखिलेश जी, नीतीश जी इतने लोग एक मंच पर हो जाएं तो यूपी फतेह कर लेंगे." - 10:59 AM • 23 Jun 2023
पटना पहुंचे अखिलेश यादव
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पटना पहुंच गए हैं. - 10:46 AM • 23 Jun 2023
ये सब कुर्सी के लिए लड़ रहे, हम देश के लिए: ब्रजेश पाठक
विपक्ष की बैठक को लेकर यूपी के डिप्टी ब्रजेश पाठक सीएम ने कहा, "ये सब पूरी तरह से कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए लड़ रहे हैं. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है. भारत माता का झंडा आकाश की बुलंदियों तक जाए, भारत विश्व गुरु बने इसलिए बीजेपी काम कर रही है. जबकि विपक्षी दल आपसी स्वार्थ के लिए कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. जनता इनको नकार देगी." - 10:46 AM • 23 Jun 2023
पाठक बोले- बहन जी ने ठीक कहा कि ये लोग कभी मिलने वाले नहीं
यूपी के डिप्टी ब्रजेश पाठक सीएम ने कहा, "बहन जी (बसपा चीफ मायावती) ने ठीक कहा है कि यह लोग कभी मिलने वाले नहीं ही हैं. मायावती सही कह रही हैं इनके मन में राम बगल में छुरी है. 2024 में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. प्रदेश में 80 की 80 सीटें बीजेपी जीतेगी. समाजवादी पार्टी में बड़ी फूट होगी. उनका जो मूवमेंट है, वह परिवार के लिए है, संपत्ति बनाने के लिए है जबकि भारतीय जनता पार्टी देश और समाज के लिए लड़ रहे हैं.' - 10:37 AM • 23 Jun 2023
नीतीश PM उम्मीदवार घोषित हुए तो बीजेपी 400 सीट जीतेगी: भाजपा नेता
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'विपक्षी दल नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार घोषित करें. नीतीश अगर पीएम उम्मीदवार घोषित हुए तो बीजेपी 400 सीट पर जीतेगी. ममता और केजरीवाल नीतीश से कमिटमेंट करा लें. पता नहीं नीतीश कब अपना वादा भूल जाएं.' - 09:15 AM • 23 Jun 2023
नीतीश के बुलावे पर आए नेता केवल चाय नाश्ता करेंगे: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व सीएम और भाजपा नेता सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा है, "नीतीश के बुलावे पर आए नेता केवल चाय नाश्ता करेंगे...बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलना है. नीतीश सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं. ममता और केजरीवाल से उनका कोई मुकाबला नहीं. लालू अब बीमार हैं...2019 में स्वस्थ होकर भी अपनी आरजेडी को एक सीट नहीं दिलवा पाए थे. - 09:15 AM • 23 Jun 2023
हम सब मिलकर भाजपा को देश से बाहर करना चाहते हैं: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा, "हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और भाजपा को इस देश से बाहर करना चाहते हैं. वहां (पटना) जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी. राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा है." - 09:01 AM • 23 Jun 2023
मायावती ने किया विपक्ष पर तीखा प्रहार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने विपक्ष की होने वाली इस बैठक पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष देश की मुद्दों को लेकर गंभीर चिंतित नहीं है .उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज का हित और संविधान को सही तरीके से लागू करने का काम कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियां नहीं कर सकतीं. - 08:58 AM • 23 Jun 2023
जयंत नहीं होंगे बैठक में शामिल
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विपक्षी एकता को जरूरी बताते हुए इस दिशा में की जा रही पहल को समर्थन देने की घोषणा की है. मगर खुद जयंत इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. जयंत ने लेटर जारी कर पारिवारिक कारणों को हवाला देकर बैठक में न जाने की बात कही है. - 08:55 AM • 23 Jun 2023
खुद को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की कोशिश में जुटे अखिलेश
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में विपक्ष का मुख्य चेहरा अखिलेश यादव अब खुद को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. दरअसल, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद विपक्षी दलों में एक ऐसे नेता की कमी साफ तौर पर दिख रही है, जिसकी स्वीकार्यता लगभग हर दल में हो. ऐसे में अखिलेश अपने पिता की राह पर चलना चाहते हैं, ऐसी चर्चाएं हैं. - 08:45 AM • 23 Jun 2023
पटना में आज होगा विपक्षी एकता का प्रदर्शन!
सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की आज पटना में अहम बैठक होगी, जिसकी ओर समूचे देश की नजर है. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'विपक्षी एकता' का प्रदर्शन करने के लिए यह बैठक बुलाई है. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT