उत्तर प्रदेश को मिलीं 2 नई सेमी हाई स्पीड वंदेभारत ट्रेन से होंगे ये सारे फायदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को दो नई सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी, बनारस-खजुराहो और लखनऊ-सहारनपुर. इन नई ट्रेनों के शुरू होने से राज्य में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी.
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को दो नई सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है. इन दो नई सेवाओं के शुरू होने से न केवल पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों यात्रियों का सफर भी तेज़, सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा. पीएम मोदी ने कुल चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें से दो सेवाएं सीधे उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं, बनारस-खजुराहो और लखनऊ-सहारनपुर.
1. बनारस-खजुराहो वंदे भारत: धार्मिक और सांस्कृतिक मेल
बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है जो दो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों के बीच यात्रा करते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बनारस रेलवे स्टेशन के अधीक्षक लवलेश राय ने बताया कि अभी तक वाराणसी से खजुराहो के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी. पर्यटकों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) या मानिकपुर जाकर ट्रेन बदलनी पड़ती थी. नई सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत सेवा से पर्यटक अब सीधे महज छह घंटे में खजुराहो की यात्रा कर सकेंगे. इससे सफर करने पर मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचेगा.
यह ट्रेन भारत के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को आपस में जोड़ेगी. इससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को मजबूती मिलेगी. साथ ही तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक पहुंचने के लिए एक तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा. वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है. यह नई ट्रेन देश के सभी पर्यटन स्थलों से वाराणसी को जोड़ने के प्रधानमंत्री के प्रयासों का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें...
2. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत: व्यापारियों को सीधा लाभ
लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वालों के लिए लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस एक गेम चेंजर साबित होगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-सहारनपुर की यात्रा लगभग 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी. इससे यात्रियों के लगभग एक घंटे के यात्रा समय की बचत होगी. लखनऊ के व्यवसायी विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि पहले सहारनपुर से लखनऊ आने वाले लोग अक्सर दिल्ली का रूट चुनते थे. इस नई ट्रेन से दोनों शहरों के बीच लोगों के आने जाने की फ्रिक्वेंसी बढ़ेगी. यह वंदेभारत लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को भारी लाभ पहुंचाएगी. साथ ही रूड़की के रास्ते हरिद्वार तक पहुंचना भी आसान होगा.
लखनऊ बेंच में प्रैक्टिस करने वाले वकील अंकुर सक्सेना ने कहा कि यह ट्रेन उनके जैसे लोगों की मदद करेगी क्योंकि लखनऊ जाने के लिए एक तेज और बेहतर विकल्प मिलेगा. स्थानीय निवासी अनीश ने कहा कि वंदे भारत 'नए भारत की ट्रेन' है और इसके चलने से पर्यटन और व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात ATS ने दबोचे ISIS के 3 ट्रेंन्ड आतंकी, इनमें से 2 पश्चिम यूपी के रहने वाले, ये करते हुए पकड़े गए











