लेटेस्ट न्यूज़

PET परीक्षा में कान में डिवाइस घुसाकर हो रही थी नकल! सॉल्वर गैंग का ये कारनामा देख चौंक गए सभी

संतोष शर्मा

UP PET 2023 Exam : आपने एग्जाम में नकल करने के बारे में तो सुना ही होगा. नकल करने के लिए छात्र अलग-अलग तरीके अपनाते…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP PET 2023 Exam : आपने एग्जाम में नकल करने के बारे में तो सुना ही होगा. नकल करने के लिए छात्र अलग-अलग तरीके अपनाते हैं और वह इस कोशिश में रहते हैं की वह पकड़े न जाएं. नकल के लिए कोई ब्लूटूथ डिवाइस की मदद लेता है तो कोई अपने कपड़ों पर भी बारीकी से सवाल के जवाब लिख लेता है. ऐसा ही कुछ UPSSSC द्वारा आयोजित PET परीक्षा में देखने को मिली, जहां कई नकलचियों ने नकल करने के लिए मेहनत तो बहुत की, लेकिन अंत में उसकी पोल खुल ही गई.

यह भी पढ़ें...