UP Weather Update: 19 अक्तूबर से दशहरा तक मौसम रहेगा साफ, पर इस बात का जरूर दें ध्यान
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हुआ,…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हुआ, जिसकी वजह से यहां बारिश हुई. वहीं, बारिश होने की वजह से सुबह, शाम और रात को तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं आने वाले दिनों में सूबे का मौसम कैसा रहेगा, इससे जानने के लिए यूपी तक ने लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.
मोहमाद दानिश ने यूपी तक को बताया, “अभी बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देखने को मिली है. 19 अक्तूबर के बाद से अगले दशहरा तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान गुलाबी ठंड रहेगी.”
इस बात का दें ध्यान
ऐसे में जब सूबे में गुलाबी ठंड रहेगी तब सुबह और शाम के वक्त तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में आप एहतियातन के तौर पर गर्म कपड़े पहन सकते हैं. साथ ही इस दौरान गर्म पानी पीने से सेहत अच्छी बनी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुमान के अनुसार, अक्तूबर के महीने में सूबे में गुलाबी ठंड जैसा ही मौसम रहेगा. मगर दूसरी तरफ मौसम का कुछ नहीं कहा जा सकता है. हो सकता है अक्तूबर से अंत में पूरी तरह से स्वेटर निकालने की जरूरत पड़ जाए. पर इसके आसार अभी कम नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT