कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही आने वाले 4 से 5 दिन तक यूपी के कई क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन बनी रहेगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ यहां कोहरे का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम यूपी के ज्यादातर क्षेत्रों में लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण सर्दी का सामना एक बार फिर करना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि एक बार फिर यूपी में कोहरे और ठंड के डबल अटैक से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और जिंदगी की रफ्तार थोड़ी ठहर सकती है. अन्य खबरें यहां पढ़ें