लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में 9 अगस्त को मॉनसून का खतरा... मौसम विभाग ने इन 39 जिलों में डरावनी बारिश की चेतावनी जारी की 

यूपी तक

UP Weather Update: यूपी में 9 अगस्त को मॉनसून अपना भीषण रूप दिखाएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने कल यानी 9 अगस्त के लिए प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि अगले 24 घंटों में इन इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इन जिलों में प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना:

मौसम विभाग के अनुसार, 9 अगस्त को जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, वे हैं:

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और महोबा.

यह भी पढ़ें...

 

मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर क्या अपडेट दिया?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मॉनसून की सामान्य रेखा इस समय हिमालय की तलहटी से गुजर रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रहे हवा के कम दबाव के क्षेत्र और पंजाब पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं आपस में मिलेंगी. अरब सागर से आ रही नमी के कारण इन हवाओं के मिलने से 8 अगस्त को अचानक बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 9 और 10 अगस्त को बारिश में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि 11 अगस्त से राज्य के तराई वाले इलाकों में फिर से भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की डरावनी वापसी... इस डेट से फिर होगी खतरनाक बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

    follow whatsapp