UP Monsoon Update: 40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान... 8 अगस्त को यूपी के इन 35+ जिलों में होगी खतरनाक बारिश
UP Monsoon Update: यूपी में 8 अगस्त को मॉनसून अपना खतरनाक रूप दिखाएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून दोबारा सक्रिय हो रहा है और मौसम विभाग ने आज यानी 8 अगस्त के लिए राज्य के 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ और बरेली सहित कई प्रमुख शहरों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें. यह चेतावनी खासतौर पर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए दी गई है.
आज कहां-कहां होगी बारिश?
येलो अलर्ट से प्रभावित जिलों में प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिले शामिल हैं.
इन जिलों में है वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट
मौसम विभाग ने सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें...
मॉनसून को लेकर ये नया अपडेट मिला
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा अपडेट में बताया गया है कि प्रदेश में मॉनसून सामान्य रूप से सक्रिय है। आईएमडी लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में हल्के-फुल्के स्थानिक बदलाव के साथ मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। प्रशासन और मौसम विभाग दोनों की तरफ से लोगों को लगातार अलर्ट रहने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 7 अगस्त के बाद मॉनसून को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, ऐसा हो जाएगा अब मौसम