UP Weather: यूपी के इन इलाकों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली संग भारी बारिश हुई है. अभी भी राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच सोमवार को मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 17 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रहेगी. राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 सितंबर तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है.

वहीं, सेंट्रल यूपी में मंगलवार से बारिश कम हो जाएगी. आज यानी सोमवार को लगभग हर जगह मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. यूपी के बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती जैसे जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

11-12 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आसपास इलाकों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ और आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 12-13 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

वहीं, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 13-14 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर व आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT