UP Weather: 10, 11 जून को नोएडा से बलिया तक इन शहरों में चलेगी हीटवेव, मॉनसून को लेकर ये अपडेट
Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. यहां दोपहर के वक्त हीटवेव चल रही है. तो वहीं रात के वक्त भी गर्मी ने चैन छीन लिया है. भीषण गर्मी में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है (फाइल फोटो)
Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. यहां दोपहर के वक्त हीटवेव चल रही है. तो वहीं रात के वक्त भी गर्मी ने चैन छीन लिया है. भीषण गर्मी में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जिससे की गर्मी से राहत मिल सके. हालांकि आने वाले चार दिन कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 13 जून तक पारा एक से दो डिग्री और बढ़ेगा. साथ ही लू से कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि 13 जून के बाद पूर्वांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.









