UP पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द: UPSTF ने तैयार की यह लिस्ट, अब आगे होगा कोई बड़ा एक्शन?
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है और साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं
ADVERTISEMENT

UP Police Recruitment Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है और साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक होने को लेकर उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसी के बाद सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया. बता दें कि सरकार की ओर से जांच करने का आदेश मिलने के बाद UPSTF एक्टिव मोड में आ गई है.









