‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के लिए UP पुलिस ने की ये तैयारी, जश्न के साथ अपराधियों पर होगी नजर
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को मनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भी तैयार हो रही है. एक तरफ 15 अगस्त की संवेदनशीलता को देखते हुए…
ADVERTISEMENT
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को मनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भी तैयार हो रही है. एक तरफ 15 अगस्त की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त रखना है, तो वहीं आजादी के 75 साल (75 Years Of Independence) पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों में भी पुलिस शिरकत करेगी. चौकी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हर दफ्तर पर तिरंगा फहराया जाएगा, पुलिस तिरंगा लेकर रुट मार्च करेगी.
बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ आजादी के अमृत महोत्सव में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. सुरक्षा के लिए 11 कंपनी केंद्रीय सैनिक बल (CRPF), 152 कंपनी पीएसी (PAC) संवेदनशील जिलों में तैनात रहेंगी. यूपी एसटीएफ (STF) और एटीएस (ATS) की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि अपराधी से लेकर आतंकी संगठनों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार, ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मनाने के लिए प्रदेश के 42204 पुलिस चौकियों से लेकर थाने आदि पर श्रमदान का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश भर के 46492 पुलिस कार्यालयों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा लहराया जाएगा. प्रदेश भर में 309 सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थान वाली जगह पर बैंड डिस्प्ले के कार्यक्रम होंगे. 869 कांवड़ समितियों के द्वारा कांवड़ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 11 से 15 अगस्त तक 1190 टीमें प्रदेश भर में पुलिस तिरंगा रूट मार्च, फूट पेट्रोलिंग कर 2798 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में पुलिस परिवार के होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा जिसमें 1930 छात्र और 1840 छात्राएं शामिल होंगी. वहीं, यूपी पुलिस के 112 सेवा से जुड़े 1510 चार पहिया और 928 दोपहिया गाड़ियां 4106 किलोमीटर की तिरंगा मार्च पास्ट करेगी. ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर के प्रमुख चौराहे व स्थानों पर बनाए गए 1095 पिंक बूथ की 4896 महिला पुलिसकर्मी 601 किलोमीटर की तिरंगा मार्च निकालेंगे.
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर यूपी पुलिस के द्वारा आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम की रूपरेखा डीजीपी मुख्यालय ने तैयार कर ली है और सभी जिलों को जरूरी निर्देश भेज दिए गए हैं. इस बार 15 अगस्त के मौके पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव भी यूपी पुलिस पूरे जोश खरोश के साथ मनाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चंदौली: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग निभा रहा अपनी भूमिका, झंडा खरीदने को उमड़ी भीड़
ADVERTISEMENT