रात अचानक 1 बजे गाजीपुर कैसे पहुंच गई सोनम रघुवंशी? ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताई उस रात की पूरी कहानी
मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ढाबे से बरामद किया गया है.
ADVERTISEMENT

New Update in Sonam Raghuvanshi Case
मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ढाबे से बरामद किया गया है. सोनम रात करीब 1 बजे वाराणसी-नंदगंज हाइवे पर मौजूद 'काशी चाय जायका' नाम के एक ढाबे पर पहुंची थी. इस दौरान सोनम ने ढाबे के संचालक साहिल यादव से फोन मांगकर अपने भाई को कॉल किया था. साहिल ने बताया कि वह करीब दो घंटे तक टी स्टॉल पर रुकी थी और काफी परेशान नजर आ रही थी.









