लेटेस्ट न्यूज़

मेघालय में हनीमून मनाने गई सोनम रघुवंशी पति राजा को मरवाने से पहले आखिरी वीडियो में ये क्या करती दिखीं?

यूपी तक

UP News: मेघालय पुलिस के हाथ सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी का एक सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा है. ये वीडियो 21 मई का बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि ये सोनम और राजा की आखिरी वीडियो हैं, जिसमें दोनों रिकॉर्ड हुए हैं. इसमें भी सोनम की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं.

ADVERTISEMENT

Ghazipur, sonam raghuwanshi found, sonam raghuwanshi news, Meghalaya missing couple, Indore tourists missing, Raja Raghuwanshi murder, Sonam Raghuwanshi missing, Meghalaya honeymoon mystery
UP News
social share

UP News: मेघालय में हनीमून मनाने के दौरान गायब हुए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस में नया अपडेट सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल सोनम ने ही अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या करवाई थी. हनीमून पर पति की हत्या के लिए सोनम ने बकायदा हत्यारों को सुपारी दी थी.

यह भी पढ़ें...