सोनम ने हनीमून के दौरान पति राजा को कैसे मरवाया? आकाश राजपूत पकड़ा गया तो मेघालय पुलिस ने सन्न कर देने वाली बात बताई
UP News: 11 मई के दिन सोनम और राजा रघुवंशी की इंदौर में शादी हुई. 22 मई के दिन दोनों हनीमून के दौरान मेघालय में गायब हो गए. 2 जून के दिन राजा की लाश खाई में मिली. अब सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली है. मेघालय पुलिस ने सोनम की पूरी साजिश का सनसनीखेज खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: इंदौर के राजा रघुवंशी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसका हनीमून ही उसकी मौत की साजिश का हिस्सा बन जाएगा. जिस सोनम से राजा ने शादी की, उसने ही उसकी जिंदगी छीन ली. 11 मई के दिन राजा और सोनम रघुवंशी की मध्य प्रदेश के इंदौर में शादी हुई. शादी के 9 दिन बाद यानी 20 मई के दिन सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय चले गए और 22 मई के दिन दोनों गायब हो गए. फिर 2 जून के दिन राजा का शव गहरी खाई से बरामद किया गया. मगर उसकी पत्नी सोनम गायब थी.









