आजादी का अमृत महोत्सव: ‘दुल्हन’ की तरह सजाया गया DDU रेलवे स्टेशन, जानें क्या है खास
आजादी के 75वें साल में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम…
ADVERTISEMENT

आजादी के 75वें साल में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे भी ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन नाम से 1 सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय रेल आजादी का अमृत महोत्सव तो मना ही रहा है. साथ ही साथ अपने यात्रियों को आजादी से जुड़ीं चीजों से भी रूबरू करा रहा है.









