लेटेस्ट न्यूज़

पिता की फैक्ट्री के नौकर राज कुशवाहा से ही थे संबंध...सोनम ने हनीमून पर पति राजा को क्यों मारा? ये मामला होश उड़ा देगा

यूपी तक

UP News: सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या करवा दी थी. जैसे-जैसे इस मामले की परत खुलती जा रही हैं, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. दरअसल इस हत्याकांड में सोनम के साथ उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी था.

ADVERTISEMENT

Ghazipur, Sonam Raghuvanshi case, Sonam Raghuvanshi news, Ghazipur Dhaba, Sonam Raghuvanshi, Indore Couple, Meghalaya Murder Case, UP News, Dhaba of Nandganj Ghazipur, Raja Raghuvanshi, Ghazipur SP City, Ghazipur Police, सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी
UP News
social share

UP News: मेघालय में हनीमून के दौरान गायब हुए इंदौर के कपल सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी केस ने जो करवट ली है उसने सभी को हिला कर रख दिया है. राजा का शव मेघालय स्थित खाई में मिलने के बाद हर किसी को सोनम की तलाश थी. एनडीआरएफ तक सोनम को खोज रही थी. अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही थी. मगर अब सामने आया है कि सोनम ने ही अपने पति राजा को मरवाया था. हनीमून पर पति की हत्या की पूरी साजिश सोनम ने ही रची थी. देर रात सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है.

यह भी पढ़ें...