UP Tak इम्पैक्ट : यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट, सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

RECRUITMENTS
RECRUITMENTS
social share
google news

UP Police Constable Recruitment 2023 : यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को प्रदेश की योगी सरकार बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं. अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जा रही है.

बता दें कि यूपी तक से पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर मुहीम चलाई थी. यूपी तक ने उन तमाम अभ्यर्थियों के मुद्दों के सबके सामने लाने का भरसक प्रयास किया था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी पुलिस भर्ती के लिए हो रही थी ये बड़ी मांग

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन बुधवार 27 दिसंबर से शुरू हो रहे थे. सपा, रालोद, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने युवाओं को आयु सीमा में छूट की मांग रखी थी. गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में पूरे पांच साल के इंतजार के बाद 60,244 सिपाहियों की भर्ती निकली है. इससे पहले 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी. इतने सालों से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं में खुशी की लहर है दूसरी तरफ उम्र को लेकर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल भी उछ रहे थे . अभ्‍यर्थी, सरकार से मांग कर रहे हैं कि आयु सीमा में छूट दी जाए. इस भर्ती के लिथए 18 से 22 साल तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है. पिछले पांच सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे अनेक अभ्‍यर्थी इस उम्र सीमा को पार कर गए हैं.

ADVERTISEMENT

कल से शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी अधसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 27 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अधिकतम 22 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT