लाइव

UP News in Hindi Live: हल्द्वानी मामले को लेकर बरेली में भीड़ के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे तौकीर रजा, मचा बवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Latest News: 9 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:23 PM • 09 Feb 2024

    तौकीर रजा ने दिया ये बयान

    मौलाना तौकीर रजा ने कहा, "बुलडोजर तुम हमारे घर पर चला दोगे तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे. हमें कानूनी अधिकार है." बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से निर्मित मदरसा और मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. इसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा गया है. रजा ने इसी म मामले को लेकर बरेली में प्रदर्शन किया है.

  • 04:20 PM • 09 Feb 2024

    बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने किया जेल भरो आंदोलन

     उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा की आग यूपी के बरेली तक पहुंची है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा जेल भरो आंदोलन किया. जब वह भारी भीड़ के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे तब वहां बैरिकैड तोड़ दिए गए.

  • 02:58 PM • 09 Feb 2024

    अपने चवन्नी वाले बयान पर जयंत ने कही ये बात

    अपने चवन्नी वाले बयान पर भी जयंत से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "मैं अपना कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा. जिस समय मेरी जो भावना होती है, उस समय परिस्थितियों के अनुरूप अपनी बात रखता हूं. मैं कहता हूं कि राजनीति में विपक्ष जो बात कहता है, उसे भूल जाना चाहिए. सरकार में जो बात होती हैं, उसे याद रखना चाहिए." 

  • 02:38 PM • 09 Feb 2024

    किस से मुंह इनकार करूं: जयंत

    चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद उनके पौते जयंत चौधरी ने कहा, "यह बहुत बड़ा दिन है मेर लिए भावुक पल है यादगार दिन है. मैं भारत सरकार, विशेष तौर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. तीन और अवॉर्ड दिए गए हैं. देश की भावनाओं से जुड़ा विषय है. जो आज तक कोई भी पूर्व की सरकार नहीं कर पाई नरेंद्र मोदी जी के विजन से ये फैसला हो पाया है. मैं मोदी जी का कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं. जो लोग मुख्यधारा में नहीं उनका हौसला बढ़ाया है, भारत सरकार ने. मैं चौधरी अजीत सिंह जी को भी आज याद करता हूं कि उनका सपना पूरा हुआ. "  वहीं, भाजपा के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं इसे किस मुंह से इनकार करूं." इस लिंक को क्लिक कर देखें जयंत ने क्या कहा?

  • ADVERTISEMENT

  • 02:01 PM • 09 Feb 2024

    चरण सिंह की प्रतिमा नेताजी ने विधानसभा में लगवाई थी: अखिलेश यादव

    यूपी विधानसभा में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मैं सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं. चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेताजी ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी. हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला."

  • 01:58 PM • 09 Feb 2024

    पूर्व पीएम चरण को भारत रत्न के ऐलान के बाद जेपी नड्डा ने ये कहा

    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने के निर्णय हेतु मैं भारत सरकार का हृदय से अभिनंदन करता हूं. कृषि जगत व किसान भाईयों के सर्वविद उत्कर्ष के लिए चौधरी जी के द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता व ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया, वे हमारे समाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों के सच्चे प्रतिनिधि हैं. 'आपातकाल' के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने संघर्ष किया. उनकी राजनीतिक विरासत से सृजित अनेक राजनीतिक दल आज हमारे लोकतंत्र को सशक्त व समृद्ध कर रहे हैं. राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को समर्पित इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं और चौधरी चरण सिंह जी का अभिवादन करता हूं."

  • ADVERTISEMENT

  • 01:54 PM • 09 Feb 2024

    देश के किसान और पिछड़े लोग चरण सिंह जी को देवता मानते हैं: मलूक नागर

    पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा, "पूरे देश के किसान और पिछड़े लोग चरण सिंह जी को देवता मानते हैं. मैंने ये मुद्दा संसद में उठाया था. आज में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह बहुत ऐतिहासिक दिन है."  

  • 01:35 PM • 09 Feb 2024

    देश के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है: ब्रजेश पाठक

    पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "देश के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है।भारत सरकार का बहुत अच्छा फैसला है. प्रधानमंत्री जी के इस फैसले से देशभर से बधाइयां मिल रही है."

  • 01:31 PM • 09 Feb 2024

    चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद सोनिया गांधी ने ये कहा

    पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ''मैं इसका स्वागत करती हूं.''

  • 01:13 PM • 09 Feb 2024

    अखिलेश बोले- चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग...

    पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग समाजवादियों ने भी पहले की थी. जितने भी लोगों को मिल रहा है उन सब को बधाई."

  • 01:09 PM • 09 Feb 2024

    पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न, रालोद प्रवक्ता ने कही ये बात

    पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा जाएगा. इस ऐलान के बाद रालोद प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने पर भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ह्रदय से आभार. किसानों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ!"

  • 01:01 PM • 09 Feb 2024

    दादा चरण सिंह को मिला भारत रत्न, खुश होकर पौते जयंत ने दिया ये बयान

    X (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाएगा. चरण सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट कर चरण सिंह के पौते और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा, "दिल जीत लिया!"  

  • 12:47 PM • 09 Feb 2024

    पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न

    PM मोदी ने X पर बताया, "हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है."

  • 12:39 PM • 09 Feb 2024

    रालोद विधायक ने सपा को लेकर दिए कई विस्फोटक बयान

    रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह बालियान ने भाजपा से गठबंधन को लेकर कहा, "हमारे नेता जयंत चौधरी ही अंतिम फैसला लेंगे. उनका फैसला हम लोगों को मान्य होगा. हम 11 फरवरी को तमाम अन्य विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष के संरक्षण में अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. हमारे नेता जयंत चौधरी के आदेश पर ही हम अयोध्या दर्शन करने जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी अयोध्या क्यों नहीं जा रही, यह उनके नेता जाने. हमारे नेता ने कभी ऐसे मौके पर जाने से नहीं रोका है."

  • 12:04 PM • 09 Feb 2024

    बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन अब लगभग तय!

    सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यूपी में भाजपा और रालोद के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है. ऐसी खबर है रालोद 2 सीटों (बागपत और बिजनौर) पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी को एक राज्यसभा सीट भी मिलेगी. खबर है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन का एलान दो से तीन दिन में हो जायेगा.

  • 12:02 PM • 09 Feb 2024

    हमें उम्मीद जयंत किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं करेंगे: शिवपाल

    सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा, "हम जयंत चौधरी और उनके पिताजी को भी अच्छी तरह से जानते हैं. मैंने उनके साथ काम किया है. हमें उम्मीद है कि जयंत किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे और वह कहीं नहीं जाएंगे."

  • 11:04 AM • 09 Feb 2024

    उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी

    उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तराखंड से सटे सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. उत्तराखंड से आने वाले वाहनों और लोगों की चेकिंग का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए भी कहा गया है.

  • 10:41 AM • 09 Feb 2024

    यूपी में बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

    नए साल की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी था. मगर बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया. अब पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूप निकलनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) यूपी में अभी फिर से बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया है कि 12, 13 और 14 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश/गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

  • 10:01 AM • 09 Feb 2024

    काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा बढ़ा मानदेय

    काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब उनकी तनख्वाह 90 रुपए हजार तक होने वाली है. ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105वीं बैठक में 41 साल बाद पुजारी सेवा नियमावली को लेकर सहमति बन गई है.

  • 09:20 AM • 09 Feb 2024

    लखनऊ में दर्दनाक हादसा! पानी भरे टब में मासूम की गिरने से तड़प-तड़प कर मौत

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक महिला किचन में खाना बना रही थी. इस दौरान खेलते-खेलते पानी भरे टब में उसकी मासूम बच्ची गिर गई. बच्ची काफी देर तक झटपटाती रही. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT