UP: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे PM मोदी, 1406 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और इस दौरान उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे. वह 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा और एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर फोटो गैलरी का मुआयना करेंगे. इसके बाद 50 चिन्हित उद्योगपतियों के साथ फोटो सेशन होगा. इस फोटो सेशन के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी.

5 मिनट का स्वागत भाषण औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी करेंगे. इसके बाद 5 उद्योगपति 3-3 मिनट में अपनी बात पीएम के सामने रखेंगे. 12.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट का भाषण देंगे और सीएम के बाद 12.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीएमओ के मुताबिक, इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख जाएंगे. पीएम भाषण के बाद दोपहर क़रीब 1 बजे लखनऊ से कानपुर रवाना हो जाएंगे.

राष्ट्रपति कोविंद के साथ वह गांव में पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद वे बीआर आंबेडकर भवन जाएंगे.

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर ‘‘मिलन केंद्र’’ भी जाएंगे. उनके घर को सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था, जिसे बाद में एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में तब्दील कर दिया गया था. मोदी परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यूपी के हुनर को देखेगी दुनिया, ग्राउंड ब्रेकिंग में अतिथियों को मिलेंगे ODOP के खास तोहफे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT