17 प्रतिशत से ज्यादा यूपी में महिला श्रमशक्ति बढ़ी, सरकारी रोजगार योजनाओं का मिला लाभ
पीएलएफएस (PLFS) के ताजा सर्वे के मुताबिक, महिलाओं को यूपी में अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिला है.
ADVERTISEMENT
महिलाओं को रोजगार देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है. महिलाओं को नियोजित करने में प्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल की है. 17 प्रतिशत से ज्यादा यूपी में महिला श्रमशक्ति बढ़ी है. माना जा रहा है कि केंद्र और राज्य की महिला प्रधान योजनाओं के साथ रोजगारपरक योजनाओं का लाभ भी महिलाओं को मिला है. पीएलएफएस (PLFS) के ताजा सर्वे के मुताबिक, महिलाओं को यूपी में अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिला है.
यूपी में महिला श्रम शक्ति में 17.9 प्रतिशत वृद्धि
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic labour force survey PLFS) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 6 साल में यूपी में महिला श्रम शक्ति 17.9 फीसदी बढ़ी है. साल 2017-18 में यूपी की 14.2 महिलाओं को रोजगार मिला था और 2022-23 में ये प्रतिशत बढ़कर 32.10 हो गया है यानि वर्तमान में 32 प्रतिशत महिलाओं के हाथों को काम मिला था.
वर्तमान में महिला श्रम शक्ति की भागीदारी के मामले में राष्ट्रीय दर 39.80 है, जबकि यूपी की भागीदारी 32.10 प्रतिशत है. स्पष्ट है कि 2022-23 में महिलाओं के रोजगार में दो गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.
पीएसएलएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में भारत में महिला श्रमशक्ति की भागीदारी दर 25.3 फीसदी थी. उस समय यूपी की भागीदारी दर 14.2 प्रतिशत थी, लेकिन केंद्र की योजनाओं को देश के सबसे बड़े प्रदेश में लागू करने में यूपी की योगी सरकार ने काम किया. पीएम मोदी-सीएम योगी की जोड़ी ने यूपी में महिला श्रमशक्ति को निखारते हुए उन्हें उनको रोजगार के अवसर दिए. इससे महिलाओं का श्रम क्षेत्र में दबदबा बढ़ा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केंद्र और राज्य की योजनाओं में महिलाओं को मिला काम
महिला श्रमशक्ति को नियोजित करने में यूपी के अव्वल आने के पीछे केंद्र और यूपी सरकार की वो योजनाएं हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री अलग-अलग योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लगातार समीक्षा और मॉनिटरिंग करते रहे हैं.
पीएम स्वनिधि योजना, सेल्फ हेल्प ग्रूप्स को काम, ग्राम पंचायत में बैंक कॉरेस्पॉंडेंट सखी, आंगनबाड़ी में महिलाओं को मिला काम उनके आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वाबलंबन की दिशा में अहम साबित हुआ है. दो लाख से ज्यादा महिलाओं को पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojna) से लाभ मिला है. गृह उद्योग और कुटीर उद्योगों के लिए लोन लेकर काम शुरू करने वाली महिलाओं का प्रतिशत बहुत बढ़ा है.
सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए महिलाओं को किया गया नियोजित
यूपी सरकार ने सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचने में महिलाओं को नियोजित किया है. 57 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में बीसी सखी (BC Sakhi) की नियुक्ति की गई है तो वहीं सरकारी नौकरियों में भी डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं को यूपी में अलग-अलग विभागों में नौकरी से जोड़ा गया है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश में वर्तमान में 1,89,789 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 1,89,014 केंद्र संचालित हैं जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में महिलाओं को रोजगार मिला है. प्रदेश में 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) बनाकर एक करोड़ महिलाओं को जोड़ा गया है. अन्य योजनाओं का लाभ भी महिलाओं को मिला है.
यूपी विधानसभा चुनाव में महिला लाभार्थियों ने बीजेपी की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. योजनाओं के क्रियान्वयन के अलावा अवसर में समानता और सुरक्षित माहौल मिलना भी महिलाओं के रोजगार की दिशा के अहम साबित हुआ है. इस समय मिशन शक्ति के जरिए महिलाओं को योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT